Jharkhand Election Results 2019: रुझानों में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस+ बहुमत के करीब
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज रहे हैं। झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। रुझानों में काफी तेजी से बदलाव होते नजर आ रहे हैं। फिलहाल 78 सीटों पर रुझान आ चुके हैं। देखिए कौन सी पार्टी है आगे, किसको मिल रही कांटे की टक्कर। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
रांचीः सभी 81 निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: भाजपा 27 सीटों पर, 25 पर जेएमएम, 13 पर कांग्रेस, 5 पर आरजेडी, 4 पर जेवीएम (पी), एजेएसयू 3, बीएसपी 2 और सीपीआई (एमएल) 1 सीट पर आगे।
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Election Results 2019- लगातार पलट रहे रुझान, हो रही कांटे की टक्कर
यह भी पढ़ें |
Jharkhand Election Results 2019: लगातार पलट रहे रुझान, हो रही कांटे की टक्कर
रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है। पार्टी जेएमएम-आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में कांग्रेस+ रुझानों में बहुमत के करीब है।
Official Election Commission trends on all the 81 constituencies out: BJP leading on 27 seats, JMM on 25 , Congress on 13, RJD on 5, JVM (P) on 4, AJSU 3, BSP 2 & CPI (ML) on 1 seat. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/1EZW3EKMI4
यह भी पढ़ें | आज से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
— ANI (@ANI) December 23, 2019
यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी, तेजी से बदल रहे रुझान
सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी का परिणाम आएगा, क्योंकि यहां 13-13 राउंड की ही गिनती होनी है। सबसे अधिक 28 राउंड की गिनती चतरा में होनी है। इस कारण इस सीट का परिणाम सबसे अंत में आएगा।