पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री के बयान को कांग्रेस नेता ने कहा बचकाना, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के उस बयान को 'बचकाना' करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी
कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी


मंगलुरु: कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के उस बयान को 'बचकाना' करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कर्नाटक विधान परिषद् के सदस्य भंडारी ने रविवार को उडुपी में संवाददाताओं से कहा कि उनके (करंदलाजे के) बयान ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की हताशा को उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें | जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम

उन्होंने कहा कि अगर पहलवानों का आंदोलन अंतरराष्ट्रीय समर्थन से चल रहा है तो केंद्र सरकार इसकी जांच करा सकती है।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री करंदलाजे द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस की चुनावी गारंटी पूरा करने के लिए धन के स्रोत पर टिप्पणी किये जाने के बारे में भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार को पता है कि वादे कैसे पूरे करने हैं।

यह भी पढ़ें | विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर भाजपा नेता का जबरदस्त तंज, जानिये क्या कहा

भंडारी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक की जनता के प्रति जवाबदेह है और केंद्रीय मंत्री को वादों को पूरा करने के लिए धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है।










संबंधित समाचार