कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने BJP पर साधा निशाना, देखिए क्या बोले पूर्व विधायक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रमोद तिवारी ने BJP और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए कांग्रेस नेता ने क्या कहा
बस्ती: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई बार विधायक रह चुके प्रमोद तिवारी का कप्तानगंज चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधायक की स्वर्गीय मां विमला तिवारी के निधन के बाद ब्रह्म भोज कार्यक्रम में आए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कई बड़े बयान दिए।
महाकुंभ पर हो रही है राजनीति
यह भी पढ़ें |
Delhi Election 2025: चुनावी मुद्दों को लेकर दिल्ली वाले आपस में भिड़े, देखिए किसको देंगे वोट
पूर्व विधायक प्रमोद तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल महाकुंभ पर राजनीति कर रही है और जाति धर्म की राजनीति करते हुए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है।
प्रमोदी तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण और युमना नदी में बढ़ रही गंदगी के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया।
गोडसे की विचारधारा मानती है बीजेपी
यह भी पढ़ें |
Delhi Election: ₹2100 या ₹2500? महिलाओं को कितने रुपये में लुभा सकते हैं नेता, देखिए दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा
प्रमोदी तिवारी ने कहा कि सत्ता में कांग्रेस आएगी तो हमारी प्राथमिकता पूर्वांचल होगी। इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने बीजेपी को गोडसे का पुजारी बताते हुए कहा की भाजपा गोडसे की विचारधारा को फॉलो करती है।
बता दें वर्तमान में प्रमोद तिवारी राजस्थान राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में कार्यरत हैं। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक हुए 12 चुनावों में 10 बार कांग्रेस प्रमोद तिवारी का कब्जा रहा है।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र पांडेय, गंगा सागर मिश्र, प्रशांत पाण्डेय, अमरदेव सिंह, नर्वदेश्वर शुक्ला, राकेश मणि त्रिपाठी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राज कपूर, अनूप पाठक, सोनू सिंह, क्रांति पटेल, राजेश मिश्रा, प्रेम सागर, कौशल किशोर,चंद्र शेखर यादव, राम संजीवन यादव सुधीर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।