Congress leader Sachin Pilot: राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से धरनास्थल पर मिलने पहुंचे पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दे रहे राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से मिलने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दे रहे राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से मिलने पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर पायलट ने कहा कि राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद करने की घोषणा की है। इसके विरोध में इस कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवा यहां धरना दे रहे हैं।
पायलट शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं के साथ बैठे। उन्होंने राज्य सरकार की योजना को बंद करने की कार्रवाई को प्रतिशोध की भावना से उठाया गया कदम बताया।
यह भी पढ़ें |
सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- सच बोलने वालों को साजिशन दबाया जा रहा है, पढ़ें पूरा अपडेट
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के रोजगार खत्म करके नौकरियां कम करने का जो काम हो रहा है, उसका हम सब विरोध करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि सरकार योजना के नाम, नियम शर्तें बदलना चाहती है या प्रावधानों में बदलाव करना चाहती है तो इन सब के लिए चर्चा करे, कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पढ़े लिखे शिक्षित नौजवान ...जिनको रोजगार पहले से ही मिला हुआ है उनसे आप रोजगार छीन लें.. मैं इसको गलत कदम मानता हूं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार को आगे आकर इन लोगों से चर्चा करनी चाहिए ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज इन सभी नौजवानों की मांगों का समर्थन देने के लिए यहां पर आया हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार विवेक का इस्तेमाल करके इन लोगों की नौकरी बहाल करेगी।’’
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Election-2023: सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस विधानसभा चुनाव में धरातल से जुड़े उम्मीदवार को ही देगी टिकट
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सदन व बाहर उठाया जाएगा क्योंकि जहां-जहां नौजवानों के साथ नाइंसाफी हुई है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बात रखी है चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में हो। उन्होंने कहा कि यह ऐसे मुद्दे हैं जिस पर पार्टी कोई समझौता नहीं कर सकती।