वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सोनिया गांधी के क़रीबी टॉम वडक्कन बीजेपी में हुए शामिल..
कांग्रेस को बृहस्पतिवार को उस समय बेहद असहज स्थिति का समना करना पड़ा जब सोनिया गांधी के करीबी पार्टी नेता टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली : कांग्रेस को बृहस्पतिवार को उस समय बेहद असहज स्थिति का समना करना पड़ा जब सोनिया गांधी के करीबी पार्टी नेता टॉम वडक्कन बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। वडक्कन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायु सेना के हवाई हमले पर कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया को लेकर उस पर निशाना साधा।
वडक्कन ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविर पर हुए हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के भीतर स्थितियों को लेकर आहत थे जहां यह स्पष्ट नहीं था कि सत्ता के केंद्र में कौन है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया दुखद थी। उन्होंने जोर दिया कि उनका विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच पर पूरा विश्वास है ।
यह भी पढ़ें |
बटन कोई भी दबाया लेकिन पर्ची बीजेपी की ही निकली, अधिकारी बोली खबर बाहर गयी तो जेल करवा दूंगी
Delhi: Congress leader Tom Vadakkan joins Bharatiya Janata Party in presence of Union Minister Ravi Shankar Prasad. pic.twitter.com/7AtbF2QfHj
यह भी पढ़ें | बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का समापन करने आज लखनऊ पहुंचेंगें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
— ANI (@ANI) March 14, 2019
वडक्कन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए । उन्होंने बाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की। वडक्कन ने कहा, ‘‘ मैं बेहद आहत हूं, इसलिये यहां हूं। ’’ उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस सशस्त्र बलों की ईमानदारी पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया निराशजनक रही है ।
कहा जा रहा है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में वडक्कन को केरल की किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। (भाषा)