पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में कांग्रेस सांसद सीबीआई के समक्ष पेश, जानिये ये अपडेट
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाई. एस. अविनाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाई एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में मंगलवार को यहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सामने पेश हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वाई. एस. अविनाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाई एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में मंगलवार को यहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआईत) के सामने पेश हुए।
विवेकानंद रेड्डी की 2019 में हत्या कर दी गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अविनाश रेड्डी, हत्या के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी के समक्ष चौथी बार पेश हुए।
यह भी पढ़ें |
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद अविनाश रेड्डी से जुड़े हत्या के मामले में बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सोमवार को अविनाश रेड्डी द्वारा दायर याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।
याचिका में केंद्रीय एजेंसी को मामले में उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न करने का निर्देश देने और मामले की आगे की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था।
अदालत ने हालांकि मामले पर अंतरिम आदेश सुनाते हुए सीबीआई को पूरा फैसला सुनाए जाने तक सांसद को गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें |
सीबीआई ने तेलंगाना हाई कोर्ट के जमानत के आदेश को बताया विरोधाभासी, जानिये क्या है पूरा मामला
राज्य के विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च 2019 की रात मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के रिश्तेदार विवेकानंद रेड्डी की पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले की जांच पहले राज्य के अपराध जांच विभाग का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा था, लेकिन जुलाई 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया।
सीबीआई ने 26 अक्टूबर 2021 को हत्या के मामले में आरोपपत्र और 31 जनवरी 2022 को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।