कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परंपरा विकसित की: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उसने केवल भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परंपरा विकसित की है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उसने केवल भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की परंपरा विकसित की है। मोदी झुंझुनूं में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की सबसे बड़ी प्रतीक है कांग्रेस: मोदी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ एक ही परंपरा विकसित की है भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण इस नीति पर चलते हुए कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है।’’
यह भी पढ़ें |
Manipur Voilence: प्रियंका ने मोदी की आलोचना की, शांति के लिए ‘ठोस कदम’ उठाने के लिए कहा
मोदी ने इससे पहले तारानगर में भी चुनावी सभा को भी संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।