कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर साधा ये बड़ा निशाना

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'वक्तव्य' की नहीं, 'कर्त्यव्य' की ज़रूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे


नयी दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'वक्तव्य' की नहीं, 'कर्त्यव्य' की ज़रूरत है।

यह भी पढ़ें | खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जनता लेगी महंगाई की महालूट का बदला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अच्छे दिन, अमृत काल, कर्त्यव्य काल ...हर कुछ दिनों में बस मार्केटिंग के लिए विमर्श बदला जाता है। कभी काम नहीं बदलता ! काम वही है कि जानलेवा महंगाई लागू कर, “लूट काल” में जनता की बचत पर डाका डालने की रोज़ाना चाल !’’

यह भी पढ़ें | खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, सरकार और भाजपा युवाओं के सपनों को कुचल रही हैं

खरगे ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी,महंगाई से जूझ रही जनता को आपके 'वक्तव्य' की नहीं 'कर्त्यव्य' निभाने की जरूरत है !’’










संबंधित समाचार