Kisan Andolan: किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर किया तीखा वार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है राहुल गांधी ने।
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ 17 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भारी तादात में किसान अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं।
कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? pic.twitter.com/GSnazbYDoA
यह भी पढ़ें | Farmers Protest Update: किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले, कृषि मंत्री ने दिया ये ऑफर
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा सरकार भीषण ठंड के बावजूद आंदोलन करने को मजबूर किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है इसलिए उसे बताना चाहिए कि “कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी। वहीं राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है।
इस खबर में दावा किया गया है कि अब तक 11 किसानों की मौत हो गई है। खबर में जिन किसानों की मौत हो चुकी है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- तन्ना सिंह, जनकराज, गजन सिंह, गुरजंट सिंह, लखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मेवा सिंह, राममेहर, अजय कुमार, किताब सिंह और कृष्ण लाल गुप्ता।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच आज, शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज