Kisan Andolan: किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर किया तीखा वार

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है राहुल गांधी ने।

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ 17 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भारी तादात में किसान अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा सरकार भीषण ठंड के बावजूद आंदोलन करने को मजबूर किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है इसलिए उसे बताना चाहिए कि “कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी। वहीं राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है।  

इस खबर में दावा किया गया है कि अब तक 11 किसानों की मौत हो गई है। खबर में जिन किसानों की मौत हो चुकी है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- तन्ना सिंह, जनकराज, गजन सिंह, गुरजंट सिंह, लखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मेवा सिंह, राममेहर, अजय कुमार, किताब सिंह और कृष्ण लाल गुप्ता।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच आज, शंभू बॉर्डर पर हलचल तेज










संबंधित समाचार