Gujarat Elections: गुजरात चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखिये पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।कांग्रेस ने गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से अब तक 89 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिये भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 166 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये लिस्ट
पार्टी ने चार नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
यह भी पढ़ें |
BJP Candidates for Lok Sabha Poll: लोक सभा चुनाव के लिये 195 भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिये किसको कहां से मिला टिकट
पार्टी ने इस सूची में जिन प्रमुख नेताओं को टिकट दिए हैं, उनमें पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरजी ठुम्मर को लाठी, अंबरीश डेर को राजूला, प्रताप दुधात को सावरकुंडाल, विक्रम माडम को खंभालिया, भिखाभाई जोशी को जूनागढ, ललित वसोया को धोराजी, पूंजाजी वंश को ऊना, अर्जनभाई भूडिया को भुज, भीखाभाई जोशी को जूनागढ़, असलम साइकिलवाला को सूरत पर्व, अशोकभाई पटेल को सूरत उत्तर तथा कमलकुमार पटेल को वलसाड से चुनाव मैदान में उतारा है।
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। (वार्ता)