Congress on COVID-19: कोरोना को लेकर सरकार की नीति पर कांग्रेस ने दागे सवाल

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस महामारी को लेकर या तो अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस महामारी को लेकर या तो अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

 

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की नीति साफ नहीं है और उसकी टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच समन्वय का अभाव नजर आता है। इस महामारी को कब तक नियंत्रित किया जा सकता है या इसका चरम कब होगा, इस बारे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गठित प्रधानमंत्री टास्क फोर्स के सदस्य डॉ वी के पॉल, डॉ रणदीप गुलेरिया और लव अग्रवाल के बयानों में एकरूपता नहीं है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Politics: प्रवासी मजदूरों से मजाक कर रही है सरकार-कांग्रेस










संबंधित समाचार