कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि एक साल में शाकाहारी थाली 24 प्रतिशत और मांसाहारी थाली 13 प्रतिशत तक महंगी हो गई है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री और उनका तंत्र चाहे जितनी उपलब्धियां गिना ले, हक़ीक़त यह है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। इस रिपोर्ट को ही देखिए - एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एक तरफ बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है। सरकार कुछ ठोस उपाय करने के बजाय सिर्फ़ इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है।’’

यह भी पढ़ें | मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे ये 9 सवाल, कहा- PM कब तोड़ेंगे चुप्पी, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार