राहुल गांधी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आज से

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) से अपना तीन दिवसीय अमेठी दौरा शुरू कर रहे है। इस दौरे के दौरान वह ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी


लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज (बुधवार) से अपना तीन दिवसीय अमेठी दौरा शुरू कर रहे है। राहुल के कार्यक्रम को लेकर राजधानी लखनऊ समेत अमेठी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये है। कांग्रेस उपाध्यक्ष आज दोपहर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अमेठी के लिये रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भारत के विकास में बड़ी बाधा है: राहुल गांधी

यह भी पढ़ें | दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से की मुलाकात

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक राहुल बुधवार को कठौरा गांव जायेंगे और ग्रामीणों के साथ एक चौपाल लगाएंगे। वह ग्रामीणों का समस्याएं भी सुनेंगे। उसके बाद राहुल का कपासी गांव जाने का भी कार्यक्रम हैं, जहां वो एक शोक सभा में शिरकत करेंगे और बाद में मुंशीगंज अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

गुरूवार की सुबह राहुल अतिथि गृह में आम लोगों से मिलेंगे। गुरूवार को ही वह तिलोई के मोहनगंज पाकरगांव स्थित राजीव गांधी कालेज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में और फिर सलोन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, पढ़िए पूरी खबर










संबंधित समाचार