महिला उत्पीड़न मामले पर प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस : राय

डीएन ब्यूरो

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा से कथित बलात्कार और उसका वीडियो बनाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रही इन घटनाओं के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को मोदी के बनारस स्थित कार्यालय का घेराव करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय


शाहजहांपुर (उप्र):  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्रा से कथित बलात्कार और उसका वीडियो बनाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रही इन घटनाओं के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को मोदी के बनारस स्थित कार्यालय का घेराव करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राय ने यह भी पूछा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बताएं कि वाराणसी में गिरफ्तार तीनों भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं और बच्चों के साथ बलात्कार किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को उजागर करने के लिए “बनारस की हमारी जिला तथा महानगर इकाई प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यालय का मंगलवार को घेराव करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री से मांग करेगी कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना के लिये देश से माफी मांगें।''

यह भी पढ़ें | Crime News: महिला से बार-बार होता रहा बलात्कार, सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

उन्होंने आरोप लगाया कि बीएचयू आईआईटी की एक छात्रा से बलात्कार के आरोपियों में भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक कुणाल पांडे, प्रकोष्ठ कार्य समिति के सदस्य अभिषेक चौहान और सह संयोजक सक्षम पांडे शामिल हैं।

प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों का लगातार उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हाल में गोरखपुर के गगहा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना हुई तथा कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म और वीडियो बनाये जाने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रुप में हुई है।

छात्रा ने दो नवम्बर 2023 को लंका थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक नवम्बर की देर रात वह अपने आईआईटी छात्रावास से निकली थी तभी कर्मन बाबा के मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे और साथ जा रहे उसके मित्र को रोक लिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बांदा में शर्मसार करने वाला मामला, सामूहिक बलात्कार का वीडियो सार्वजनिक, आठ गिरफ्तार

छात्रा का आरोप है कि बदमाश उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे।

बाद में पीड़िता ने अपने साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई।

राय ने अयोध्या जाने के सवाल पर कहा, ''भगवान राम हमारे आराध्य हैं। हम सभी लोग अयोध्या जाएंगे और सभी को जाना भी चाहिए। हमें निमंत्रण का इंतजार नहीं है। हम भगवान राम की अनुमति लेकर अयोध्या जाएंगे।''

 










संबंधित समाचार