Petrol and Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश, उठाया ये कदम
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण महराजगंज जिले के कांग्रेसियों ने विरोध जताया है, साथ ही विरोध करते हुए जुलूस निकाला है। पढ़ें पूरी खबर..
महराजगंजः पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्षियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हर तरफ विरोध के नारे सुनाई दे रहे हैं। सोमवार को जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस के माध्यम से सरकार को घेरते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम लिखित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है।
यह भी पढ़ेंः सड़क पर उतरी कांग्रेस, पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन
जिसमें ये लिखा गया है कि लॉकडाउन के पिछले तीन महीने के दौरान पेट्रोल और डीज़ल पर लगाने वाले केंद्रीय उत्पादन शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को जबरदस्त पीड़ा और परेशानियां दे रही है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: भारत में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो नेपाल से होने लगी धड़ल्ले से तस्करी
जहां एक तरफ देश स्वास्थ और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी ओर भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उसपर लगने वाले उत्पादन शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल घड़ी में मुनाफाखोरी कर रही है। इसलिए विपक्षियों का मांग है कि 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामो और उत्पादन शुक्ल में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और इस मुश्किल समय मे नागरिकों का भरपूर सहयोग करें।
इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति के चेयरमैन आलोक प्रसाद, जिलाध्यक्ष अवनीश पाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता,देवेंद्र उपाध्याय, राजू गुप्ता समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।