Congress Protest: अग्निपथ योजना और Rahul Gandhi से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन
देश भर के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का दौरा जारी है। अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत कई क्षेत्रों में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद का देश में व्यापक असर सामने आया है। भारत बंद समेत राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल, जंतर मंतर समेत कई क्षेत्रों में कांग्रेसी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन, टायर जलाकर जताया विरोध
राजधनी दिल्ली में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद समेत राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर आये। कांग्रेसी जगह-जगह प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेसियों की मांग है कि सरकार अग्निपथ योजना को शीघ्र वापस ले।
कांग्रेस नेताओं द्वारा जंतर-मंतर पर भी सत्याग्रह किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10.30 बजे जंतर मंतर पहुंचे। जंतर मंतर पर भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी समेत कई नेता जंतर मंतर पर सत्यमेव जयते और सत्याग्रह प्रदर्शन में भाग ले रहे है। हालांकि प्रशासन ने केवल 1000 लोगों को ही प्रदर्शन में शामिल होने की इजाजत दी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।
राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब पांच मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।