लोकसभा स्पीकर पद पर होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला और विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश आमने-सामने, वोटिंग कल
लोकसभा के अध्यक्ष पद को लेकर बड़ी खबर सामने है। अब विपक्ष ने भी इस पद के लिये अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचात जारी है। लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सरकार और विपक्ष में आम सहमति नहीं बन सकी। स्पीकर के लिये विपक्ष द्वारा सशर्त समर्थन की खबरों के बाद इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब लोकसभा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव होगा।
इतिहास में यह पहला ऐसा मौका है, जब लोकसभा स्पीकर पद पर चुनवा होगा। कल बुधवार को सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिये वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दी बधाई, कहा- आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओम बिरला ने एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिये पर्चा दाखिल कर लिया है।
एनडीए के ओम बिरला के सामने विपक्ष ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है और कांग्रेस के सीनियर नेता के सुरेश विपक्ष की ओर से स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा स्पीकर के लिये विपक्ष का सरकार को सशर्त समर्थन, संसद भवन से देखिये ये LIVE अपडेट
विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश ने भी नामांकन दाखिल कर लिया है। इस पद पर चुनाव होंगे, जिसके बाद विजयी उम्मीदवार लोकसभा अध्यक्ष होगा।