Accident in Unnao: यूपी पुलिस के सिपाही की हादसे में दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

सड़क दुर्घटना में ड्यूटी पर जा रहे एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

मृतक सिपाही विकास कुमार (फाइल)
मृतक सिपाही विकास कुमार (फाइल)


उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र धानीखेड़ा के पास दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की रात पुलिस डाक देकर बारासगवर थाना से सिपाही विकास कुमार ऊचगांव चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। अभी वह परौरी पेट्रोल पंप धानीखेड़ा के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: दौसा में ट्रक ने मचाई भीषण तबाही, 5 लोगों की मौत, कई गंभीर

अस्पताल में सिपाही को मृत किया घोषित

टक्कर इतनी जोरदार थी कि विकास कुमार मौके पर गिर पड़ा। इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की ख़बर से पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ पड़ी।

इस मामले में एसपी दीपक भूकर ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि सिपाही विकास कुमार छज्जूपुरा दोयम मुरादाबाद का रहने वाला था। घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Unnao News: पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, ये थी बड़ी वजह










संबंधित समाचार