ट्रंप प्रशासन का विवादास्पद निर्णय, 43 देशों पर यात्रा प्रतिबंध, भूटान भी रेड लिस्ट में
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने 43 देशों के नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध की तैयारी की है, जिसमें भूटान समेत कई अन्य देशों के नागरिकों को एंट्री पर रोक लगाई जाएगी।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कड़े फैसलों के लिए पहचाने जाते हैं। उनके प्रशासन ने टैरिफ वार के बाद अब यात्रा प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नए प्रतिबंध के तहत 43 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। इस सूची में देशों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,रेड कैटेगरी का अभिकल्पन उन देशों के लिए किया गया है, जहां के नागरिकों को किसी भी स्थिति में अमेरिका में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस श्रेणी में अफगानिस्तान और भूटान जैसे देश भी शामिल हैं। यात्रा प्रतिबंध लगाना कोई नई बात नहीं है; इससे पहले भी कई बार सुरक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक कारणों और विचारधारात्मक मतभेदों के चलते यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
BIMSTEC Summit: पीएम मोदी ने पेश की 21 सूत्री कार्ययोजना, जानिए इसकी पूरी डिटेल
हालांकि, अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बताया कि पिछले वर्ष 37 फीसदी भूटानियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था। अब रेड लिस्ट में शामिल होने के बाद भूटान के नागरिकों को लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका वीजा आवेदन माना जाएगा। कुछ मामलों में वीजा आवेदनों को बिना किसी स्पष्ट कारण के खारिज भी किया जा सकता है।
यह निर्णय भूटान के उन नागरिकों पर विशेष रूप से प्रभावित होगा, जो शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए अमेरिका जाते रहे हैं। अमेरिका के इस कदम से भूटान और अमेरिका के बीच के संबंधों पर भी गहरा असर पड़ सकता है। भूटान के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की समीक्षा की औपचारिक मांग की है।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप का हुआ शानदार शुभारंभ
अमेरिका की रेड लिस्ट में शामिल 11 देशों में अफगानिस्तान, सोमालिया, सीरिया, उत्तर कोरिया, लीबिया, यमन और सूडान भी शामिल हैं, जो आतंकवाद और गृह युद्ध जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में भूटान को इस सूची में शामिल करना एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।