‘भारत माता की जय’ कहने पर कॉन्वेंट स्कूल ने 20 छात्रों को निकाला
मध्य प्रदेश के एक स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने के कारण 20 छात्रों को स्कूल से बाहर कर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्हें ऐसा कहने पर स्कूल में परीक्षा देने से भी वंचित कर दिया गया।
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के रतलाम में कथित तौर पर ‘भारत माता की जय’ बोलने पर 20 स्कूली छात्रों को परीक्षा से बाहर कर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक कॉन्वेंट स्कूल में ‘भारत माता की जय’ कहने पर 20 छात्रों को प्री-बोर्ड इक्जामिनेशन देने से रोक दिया गया है, जिसके कारण अभिभावकों में गुस्सा है।
मामला रतलाम के नामली कस्बे स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का बताया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए 20 छात्रों को बाहर कर दिया है। अभिभावकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
यह भी पढ़ें |
रतलाम-डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
उक्त आरोपों पर स्कूल प्रबंधन ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन किसी का भी नहीं सुनता है और मनमानी करता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
मध्य प्रदेश: दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, दो घायल