बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय में कॉर्निस गिरा, तीन घायल
कोलकाता के पास साल्ट लेक इलाके में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में सोमवार को कॉर्निस का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलकाता: पास साल्ट लेक इलाके में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में सोमवार को कॉर्निस का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस 10 मंजिला भवन से बाहर आ रहा एक व्यक्ति तथा मुख्य द्वार के पास खड़े दो सुरक्षाकर्मी सीमेंट और ईंट से बने कॉर्निस की चपेट में आने से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
पुलिस के अनुसार, परिसर में खड़ी एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी की कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस भवन का अतिशीघ्र निरीक्षण करने और इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाने को कहा गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस भवन का नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है। हमें इस घटना की वजह का पता लगाना है। जांच चल रही है।’’
यह भी पढ़ें |
Crime News: घर पर देसी बम बनाने के दौरान भीषण विस्फोट, एक मौत, जानिये पूरा मामला