Corona Case Update: भारत में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 1.79 लाख नए मामले, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना फिर से तेजी के साथ पैर पसार रहा है। मात्र 24 घंटे में 1.79 लाख नए मामले सामने आए है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत में कोरोना का प्रकोप (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना का प्रकोप (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन कोरोना के नए केस में इजाफा हो रहा है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की डेली रिपोर्ट जारी की। जिसके अनुसार कोरोना के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Corona Case Update: भारत में कोरोना ने पकड़ी स्पीड, समाने आए 2.47 लाख नए मामले, जानें ओमिक्रॉन की कुल संख्या

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,83,936 हो गई है। इसके अलावा कोरोना के 46,569 मरीज ठीक भी हुए हैं।  

यह भी पढ़ें | Corona Case Update: कोरोना के नए मामलों में मिली राहत, कल से 6.5% हुए नए केस

वहीं देश में कोरोना के साथ नए वेरिएंट Omicron के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या अब  4 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में Omicron के 410 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही Omicron के कुल मरीजों की संख्या 4,033 हो गई हैं। इनमे से 1,552 लोग रिकवर भी हुए हैं। Omicron के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए है। जहां Omicron के कुल मामले 1,216 है। 










संबंधित समाचार