Corona Alert: कोरोना के कहर से फिर गंभीर संकट की ओर देश, दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर, बन रही रणनीति, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के कहर से पूरे देश के हालात फिर चिंताजनक बनाते जा रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना के इस प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मीटिंग करते हुए पीएम मोदी
मीटिंग करते हुए पीएम मोदी


नई दिल्लीः कोरोना का बढ़ता प्रकोप देश के लिए काफी चिंताजनक होता जा रहा हैं। कई राज्यों में इस समय हालात काफी गंभीर हैं। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई। महाराष्ट्र के सीएम ने भी राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए एक जरूरी बैठक बुलाई है। हालांकि महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फिल्म निर्माताओं के साथ आज दोपहर बैठक में साफ किया कि राज्य लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन सख्ती बढ़ेगी। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा है। इसके अलावा कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल, पंजाब, राजस्थान में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। कोरोना की लहर इन राज्यों से अब अन्य राज्यों की ओर भी बढ़ने लगी है। 

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग में देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई है। इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और देश में चल रहे टीकाकरण की समीक्षा की गई है। इस हाई लेवल मीटिंग में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: इस देश में ऑउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना वायरस, 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लागू 

बता दें कि इस समय देश में कोरोना तेजी से अचानक बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं और देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गई है।

यह भी पढ़ें | Corona in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति बनाने की बात कही है, ताकि हालातों को नियंत्रित किया जा सके। प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाने की बात कही गई है। यूपी में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ा प्रकोप, कहीं टोटल लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू, जानिए क्या है आपके राज्य का हाल 

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। ऐसी स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। राजस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। झारखंड में कोरोना वायरस का बीते 4 महीनों के सबसे बड़ा स्पाइक शनिवार को दर्ज किया गया। राज्य में 873 लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से 462 सिर्फ रांची से पाए गए हैं। 

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो सप्ताह के लिए कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने और 10 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया है।  

यह भी पढ़ें | Corona in Maharashtra: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक 2 में किया गया ये नया बदलाव..

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार, पोस्ट करते हुए लोगों से की ये खास अपील 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गयी है। वहीं इस दौरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गये हैं। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गई है।










संबंधित समाचार