Covid-19 Update: देश में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, लगातार बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना की लहर जारी है। तमाम कोशिशों और ऐहतियात के बाद भी देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक सैंकड़ों लोगो का मौत हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के मरीजों का ताजा आंकड़ा..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना के संकट को देखते हुए भले ही लॉकडाउन को बढ़ी दिया गया है, पर इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। 

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 13387 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राहत की बात है कि अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना वायरस का कहर देश में जारी, जानें कुल केस की संख्या

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में गुरुवार को सामने आए 244 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है। पूरे मध्य प्रदेश में जहां 63 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 47 की जान इंदौर में गई है।

देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 13387 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में तक कोरोना से संक्रमित 260 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 1749 पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें | Corona in India: देश में कोरोना का विस्फोट बेकाबू, ताजा आंकड़ें चिंताजनक










संबंधित समाचार