दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, संक्रमण से तीन लोगों की मौत, जानिए नए मामलों की ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी


नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ो में बड़ी उछाल, दो मरीजों की मौत, पढ़िये ये अपडेट

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कोरोना का कहर, सामने आए डेढ़ हजार नए मामले, पढ़िये पूरा अपडेट

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी।










संबंधित समाचार