Corona in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार, 414 की मौत
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 941 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 अन्य लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है।
नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 941 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 अन्य लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 12380 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना से संक्रमित 1489 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2916 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में नौ लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 187 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 17 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1578 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान दो अन्य लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है और 40 मरीजों को उपचार के बाद अस्पाती से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद तमिलनाडु में 38 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1242 हो गई हैं तथा राज्य में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 12,380 (including 10,477 active cases, 1489 cured/discharged/migrated and 414 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/wxRWRTCMp2
— ANI (@ANI) April 16, 2020
मध्य प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गयी और वहां 257 नये लोगों के संक्रमित होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 987 हो गयी है जबकि राज्य में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53 हो गयी है।
गुजरात में एक दिन में 116 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 766 हो गया तथा पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 33 पहुंच गयी है। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 64 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 1023 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में अब तक 647 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। केरल में 388 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 75 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 735 हो गई है और 11 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 525 और कर्नाटक में 279 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 14 और 12 लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 300 है और चार लोगों की मौत हुुई है।
इसके अलावा पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में सात, हरियाणा में तीन, झारखंड में दो तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
World Corona Update: दुनिया भर से कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर आये सामने
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें