Corona in Bihar: बिहार में चरम पर पहुंचा कोरोना, जानें क्या है इस समय ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण इस समय प्रदेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटनाः बिहार के कई जिलों में कोरोना ने आतंक मचाया हुआ है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता खड़ी कर दी है। 

यह भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का कहर, 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मरीजों की संख्या एक लाख के पार

यह भी पढ़ें | बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश

बिहार के 38 जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 2884 नए मामले सामने आए, वहीं 3838 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 2884 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3838 संक्रमित ठीक हुए हैं। इससे अब तक कोविड-19 संक्रमण से जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 84578 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 75.01 प्रतिशत है।

 सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

इसके साथ ही बिहार में संक्रमण का आंकड़ा 112759 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण की वजह से और 10 लोगों की मौत हुई है। अकेले पटना में सात लोग मरे हैं। जबकि, खगडिय़ा, गया और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 568 हो गई है।

यह भी पढ़ें | लालू के बेटे तेज प्रताप 'शिव अवतार' में नजर आए










संबंधित समाचार