Corona in Assam: असम में कोविड-19 के नये मामले आए सामने
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 188 हो गयी है।
गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 188 हो गयी है।
ये मामले बुधवार रात बारपेटा मेडिकल कॉलेज में सामने आए।
Alert ~ One new #COVID19 positive case confirmed at Barpeta Medical College, where the tests were done. The patient is at Kokrajhar Quarantine Centre.
↗️Total cases 189
↗️Recovered 48
↗️Active cases 134
↗️Deaths 04
↗️Migrated 03
Update 9:20 am / May 21#AssamCovidCount pic.twitter.com/73lMMxIuDCयह भी पढ़ें | Corona Update: कोरोना पीड़ितों का दुनिया भर से आय़ा चौंकाने वाला आंकड़ा
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 21, 2020
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बारपेटा मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के तीन नये मामलों की पुष्टि हुई है जहां नमूनों की जांच की गयी थी।’’
राज्य में संक्रमण के अब तक आए कुल 188 मामलों में से 133 रोगियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। चार रोगियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है, वहीं तीन राज्य छोड़कर जा चुके हैं और 48 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने रोगियों के परिवारों से अस्पताल के अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित
सरमा ने यह भी कहा कि उन्होंने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि लोगों से पृथक-वास के नियमों का पालन कराएं। असम में सोमवार से संक्रमण के 98 मामले दर्ज किये गये जिनमें अकेले मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक 42 मामले आए। इनमें दो महीने का एक बच्चा भी शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सोनापुर सिविल अस्पताल और कालापहाड़ अस्पताल को और अधिक संभावित रोगियों को भर्ती करने के लिहाज से तैयार रहने को कहा है। राज्य में अब तक 47,084 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की जा चुकी है जिनमें 188 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं 42,729 की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने का पता चला है। बाकी नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।(भाषा)