अजब-गजब: मुंबई केईएम अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय कोरोना मरीज दो हफ्तों से लापता

डीएन ब्यूरो

मुंबई के केईएम अस्पताल का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती 70 साल का कोरोना मरीज यहां से अचानक लापता हो गया। मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। पढिये, पूरी खबर..

लापता सुधाकर माधवराव खाड़े (फाइल फोटो)
लापता सुधाकर माधवराव खाड़े (फाइल फोटो)


मुंबई: पूरा महाराष्ट्र कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। ऐसे में मुंबई के केईएम अस्पताल का एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां से एक 70 वर्षीय कोरोना रोगी अचानक19 मई को लापता हो गया, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। रोगी के लापता होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक अस्पताल से लापता रोगी का नाम सुधाकर माधवराव खाड़े है, जो मुंबई के जिजामाता नगर, कालाचौकी इलाके का रहने वाला है।  रोगी को 14 मई को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 मई को सुधाकर माधवराव खाड़े के दामाद अंकुश जाधव को अस्पताल से फ़ोन आया और उन्हें रोगी की हालात खराब होने को लेकर सूचना दी गयी। रोगी को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। 

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

बताया जाता है कि अगले दिन यानी 19 मई दामाद को फ़ोन आया और हॉस्पिटल वालों ने सूचना दी कि रोगी सुधाकर माधवराव खाड़े कहीं दिख नहीं रहे है और वह अचानक से लापता हो गये है।  रोगी का पता लगाने में असमर्थ रोगी के दामाद ने 20-21 मई को भाजपा नेता किरीट सौमेया से संपर्क किया।

बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सौमेया ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी और उन्होंने लिखा कि ' 70 वर्षीय कोविड सुधाकर खाड़े को लालबाग में स्थित केईएम अस्पताल में 14 मई को भर्ती कराया। स्वास्थ्य बिगड़ गया, 18 मई को आईसीयू वेंटिलेटर पर स्थानांतरित कर दिया गया। 19 मई को अस्पताल द्वारा सूचित किया गया कि रोगी वहां मौजूद नहीं है। मैंने बीएमसी और पुलिस और केईएम के साथ मामला उठाया है।

भाजपा नेता किरीट सौमेया ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और बीएमसी और केईएम अस्पताल पर हमला करते हुए कहा कि 21 मई को होस्पिटल वालों ने रोगी के परिवार को एक लाश दिखाई, जिसके बाद रोगी परिवार ने लाश पहचानने से साफ इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार यानी सुधाकर माधवराव खाड़े का मृत शरीर नही है।

यह भी पढ़ें | मुंबई के कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में भीषण आग, ICU भर्ती 13 मरीजों की जलकर मौत

25 मई 2020 को रोगी के दामाद अंकुश जाधव ने इस मामले को लेकर भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में सुधाकर के लापता होने की FIR दर्ज कराई। लापता रोगी के परिवार का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पर अभी तक सुधाकर माधवराव खाडे का कुछ पता नही चला। इश मामले को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पुष्ट सच्चाई सामने नहीं आ सकी। 
 










संबंधित समाचार