Delhi Pollution: दिल्ली में बेहद खराब हुई हवा, प्रदूषण से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण


नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि दिवाली में अगर आतिशबाजी हुई तो इससे प्रदूषण के साथ ही कोरोना पर भी काफी असर पड़ सकता है। 
 
'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 पाया गया, यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में पाया गया। ठंड और प्रदूषण के कारण स्मॉग बढ़ने लगा है और अगर आतिशबाजी से दूरी नहीं बनाई गई तो स्थिति और बिगड़ सकती है जिससे कोविड-19 के फैलने और इसके कारण मौत होने की दर में तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: दिवाली पर आतिशबाजी ने बढ़ाया प्रदूषण, पटाखों के प्रदूषण की चादर लिपटी रही दिल्ली

कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है
हेल्थ और मौसम एक्पर्स्ट्स का कहना है कि जब तापमान कम होने और प्रदूषण अधिक होने के कारण हवा में लंबे समय तक प्रदूषित कण मौजूद रहते हैं तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है और इस कारण लोग जल्दी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। वायु प्रदूषण अधिक होने पर फेफड़े पर अधिक दबाव पड़ता है और कोशिकाएं अधिक क्षतिग्रस्त होती हैं जिसके कारण वायरस या अन्य रोगजनक सूक्ष्म जीवाणुओं के लिए हमारे फेफड़ों पर आक्रमण करना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें | Air Quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया थोड़ा सुधार, जानें कहां पहुंचा AQI










संबंधित समाचार