महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक में मनरेगा के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार उजागर, फर्जी तरीके से भारी भरकम बिल का भुगतान, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के मिठौरा ब्लॉक के मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी तरीके से भारी भरकम भुगतान कराने का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद फर्जीवाड़े के दोषियों को बचाने की भी कवायद जारी है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में मनरेगा मानो अधिकारियों के गले की हड्डी बन गई है। लगभग हर ब्लॉक में मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार जारी है। इसके लिए जिम्ममेदार लोग खुलेआम घूम रहे है। अब मिठौरा ब्लॉक इन दिनों चर्चा में है. क्योंकि इस ब्लॉक के पड़री कला गांव में मनरेगा में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक गांव में प्रधान रोजगार सेवक और सेक्रेटरी की मिलीभगत से मनरेगा के कार्य के नाम पर दो रसोइयों के नाम पर 61 हजार से भी ज्यादा का फर्जी भुगतान करा लिया गया। मामले में दोषियों को बचाने की कवायद भी जारी है।मामले को मैनेज करने में ऊपर से नीचे तक के लोग लगे हुए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लॉक के पड़री कला गांव में मनरेगा के तहत वर्ष 2021–22 और 22–23 में काम हुआ था, जिस दौरान ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सेक्रेटरी के मिली भगत से दो रसोइयों के नाम से लगभग 61 हजार से भी ज्यादा का फर्जी भुगतान कराया गया है।
अब इस मामले को जैसे-तैसे रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है और जिम्मेदारों को लगातार बचाया जा रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर मामले के सामने आने के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive महराजगंज: सिंचाई विभाग के भ्रष्टाचार में डूब जाता है बाढ़ से बचाव का बजट