देश में भ्रष्टाचार चरम पर, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया उपनिरीक्षक, जानें क्या हुआ आगे
हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक को यमुनानगर जिले में खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/11/corruption-at-its-peak-in-the-country-sub-inspector-caught-red-handed-taking-bribe-know-what-happened-next/640c1ab22d7b6.jpg)
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक को यमुनानगर जिले में खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। राज्य के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि आरोपी धर्मपाल सढौरा पुलिस थाने का प्रभारी (एसएचओ) है। प्रवक्ता ने कहा, “शिकायत मिली थी कि सढौरा क्षेत्र से खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए एसएचओ ने प्रति वाहन 2,500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसएचओ ने 20 वाहनों के लिए 50,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।”
यह भी पढ़ें |
Crime in Haryana: ACB ने उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , जानिए पूरी खबर
शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। प्रवक्ता ने कहा, “शिकायतकर्ता को 50,000 रुपये और वाहनों की सूची लेकर थाने में अपने कमरे में बैठे एसएचओ धर्मपाल के पास भेजा गया। एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत और वाहनों की सूची लेते हुए धर्मपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना प्रभारी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।”
उन्होंने बताया कि धर्मपाल के खिलाफ पंचकूला के एसीबी थाने में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: जींद में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, छह लोगों की मौत,17 घायल