Nirbhaya Case: कोर्ट ने जारी किया निर्भया के दोषियों का डेथ वॉरंट, इस दिन होगी फांसी
आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई है। पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को दोषियों को डेथ वॉरंट जारी किया गया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे को फांसी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Mohammed Zubair: पटियाला हाउस कोर्ट से मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
2012 Delhi gangrape case: A Delhi court issues death warrant against all 4 convicts, execution to be held on 22nd January at 7 am https://t.co/K4JCAM0RJa
यह भी पढ़ें | INX मीडिया केस: 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीटर मुखर्जी
— ANI (@ANI) January 7, 2020
बता दें कि गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है। कोर्ट के इस फैसले को सुनते ही निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं।