2018 में जनजातीय समुदाय केव्यक्ति की हत्या के मामले में चार अप्रैल को अपना फैसला

डीएन ब्यूरो

केरल की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य के पलक्कड़ जिले में 2018 में कथित तौर पर खाद्य सामग्री चोरी करने के आरोप में जनजातीय समुदाय के व्यक्ति की हत्या के मामले में चार अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।

2018 में जनजातीय समुदाय केव्यक्ति की हत्या के मामले में चार अप्रैल को अपना फैसला(फाइल)
2018 में जनजातीय समुदाय केव्यक्ति की हत्या के मामले में चार अप्रैल को अपना फैसला(फाइल)


केरल: एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य के पलक्कड़ जिले में 2018 में कथित तौर पर खाद्य सामग्री चोरी करने के आरोप में जनजातीय समुदाय के व्यक्ति की हत्या के मामले में चार अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।

उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी, 2018 को स्थानीय लोगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए अट्टापडी के निवासी मधु की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, बाद में कई बार किया रेप, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

विशेष अदालत ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत पिछले साल अप्रैल से मामले की सुनवाई कर रही थी।

विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राजेश एम. मेनन ने पुष्टि की कि विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और फैसला सुनाने के लिये चार अप्रैल की तारीख तय की है। मामले में 16 आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें | Crime News: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा










संबंधित समाचार