COVID 19 Alert: कर रहे हैं हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग तो जरा रुकिए, पहले देख लिजिए स्वास्थ्य मंत्री का ये जरुरी संदेश
कोविड की तीसरी लहर की संभावना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई लोग हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो एक बार पहले स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शेयर किया ये वीडियो जरूर देख लें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी की कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in India: भारत में नए कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं, जानिए ताजा आंकड़े
जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों से ज्यादा सावधानी से रहने की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर लोगों का बड़ी-बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। लोग मौसम का मजा लेने के लिए हिल स्टेशनों पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ने लगा है। ऐसे में देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस विडियो के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें |
Corona Update: लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज, 24 घंटे में हजारों केस आए सामने
शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के साथ कार से कही जाता है और दोस्त से वह फोन पर बात कर रहा होता है। फोन पर अपने दोस्त से वह कहता है कि एक बढ़िया होटल बुक कर दो। वहीं अगले सीन में उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित दिखाई पड़ती है। बाद में वह शख्स अपने दोस्त से फोन पर कहता है कि मेरी पत्नी को बचा लो। इस वीडियो को साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कैप्शन लिखा- छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे हैं तो जरा रुकिए। जरा सोचिए।