उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोविड 19 के मामले, देखिये आंकड़ो की ताजा रिपोर्ट
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 108 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गयी।
देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 108 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गयी।
यहां उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक 68 नए मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल जिले और हरिद्वार में क्रमश: 15 और आठ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में कोरोना के नए मामले आए सामने, देखिये आंकड़ो को लेकर ये ताजा अपडेट
हालांकि, मंगलवार को 56 कोविड-19 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इस वर्ष प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 700 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से छह मरीजों की मृत्यु हुई है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में रोग के प्रबंधन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें |
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर..
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के अधिकतर उपचाराधीन मरीजों में सामान्य लक्षण हैं और वे अपने-अपने घरों में ही पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं जबकि कुछ मरीजों को चिकित्सालय में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ रही है।
कुमार ने अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त तथा वृद्ध लोगों से अधिक सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर एवं तैयार है।