Corona Impact: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने उठाया ये बड़ा कदम..

डीएन ब्यूरो

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (फाइल फोटो)


मुंबईः देश में कोरोना संकट को देखते हुए हर कोई अपनी-अपनी तरफ से मदद का हाथ बढ़ा रहा है। इसी दौरान मुंबई के प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप को लेकर मई में स्पष्ट होगी तस्वीर

यह भी पढ़ें | Sports: अपनी जीत को कायम रखने के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी कोहली की 'विराट' टीम

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खेल जगत की तमाम हस्तियां सामने आयी है और इन लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद दी है। सीसीआई कुल एक करोड़ एक लाख की मदद देगी जिसके तहत उसने 51 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जबकि शेष 50 लाख रुपये वह अपने सदस्यों के द्वारा दान लेकर जुटाएगी।

यह भी पढ़ेंः हम एकजुट होकर ही कोरोना से जीत सकते हैं- गंभीर 

बता दें कि इस समय महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों में शामिल है। इस राज्य में संक्रमितों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है। वहीं, पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस और 17 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं कल यानी गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं।

यह भी पढ़ें | महिला विश्व कप 2017: न्यूजीलैंड से करो या मरो के मुकाबले में होगा भारत का कड़ा इम्तिहान










संबंधित समाचार