पुजारा के जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका बोर्ड ने की बड़ी गलती, भड़के फैंस
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज 29वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने कुछ ऐसा किया जिससे पुजारा के फैंस भड़क उठे।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आज 29वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने कुछ ऐसा किया जिससे पुजारा के फैंस भड़क उठे। 25 जनवरी, 1988 को गुजरात के राजकोट में जन्मे चेतेश्वर पुजारा के जन्म दिन पर दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड को लेकर टीम इंडिया के फेंस में भी काफी नाराजगी है ।
यह भी पढ़ें |
चलती गाड़ी का टायर फटने से बाल-बाल बचे क्रिकेटर सुरेश रैना
Here's 50 up for Pujara, his 17th in Test cricket, and probably his slowest too. He took 173 balls. Remember he needed over 50 balls to get his first run. India 143/4 #SAvsIND #FreedomSeries pic.twitter.com/dniIGsRQwh
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 24, 2018
दरअसल हुआ कुछ यूं कि पुजारा के जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीकन बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पुजारा के जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट रविचंद्रन अश्विन की फोटो पोस्ट कर की।
यह भी पढ़ें |
IND vs SL: ईशान किशन ने करियर के पहले ही वनडे में बनाए ये रिकॉर्ड, कई धुरंधर खिलाड़ी भी नहीं कर पाए ऐसा
That's Not Pujara, That's Ashwin.