Cricket: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आया ब्यान,मेरा लक्ष्य हमेशा बेहतर होना, उत्कृष्टता के पीछे भागना नहीं

डीएन ब्यूरो

मौजूदा विश्व कप में अच्छी फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि उनका लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है, उत्कृष्टता के पीछे भागना नहीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली


चेन्नई: मौजूदा विश्व कप में अच्छी फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि उनका लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है, उत्कृष्टता के पीछे भागना नहीं।

कोहली अभी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच मैच में 118.00 की औसत से 354 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैंने हमेशा इस पर काम किया है कि मैं हर दिन, हर अभ्यास सत्र, हर साल और हर सत्र में खुद को कैसे बेहतर बना सकता हूं। इसी ने मुझे इतने लंबे समय तक खेलने और प्रदर्शन करने में मदद की है।’’

यह भी पढ़ें | India Vs England: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रन का लक्ष्य, रोहित ने जमाया अर्धशतक, जानिये ये अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव है क्योंकि अगर प्रदर्शन ही आपका लक्ष्य है तो कोई भी कुछ समय बाद संतुष्ट हो सकता है और अपने खेल पर काम करना बंद कर सकता है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य हमेशा बेहतर होना रहा है, ना कि उत्कृष्टता का पीछा करना क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उत्कृष्टता की परिभाषा क्या है। इसकी कोई सीमा नहीं है, न ही कोई निर्धारित मानक है कि जब आप यहां पहुंचेंगे तो आप उत्कृष्टता हासिल कर लेंगे।’’

कोहली मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक से 53 रन पीछे दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें | आईसीसी ने घोषित किया अक्टूबर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था और वह एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से दो शतक पीछे हैं।










संबंधित समाचार