Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने क्रिकेट अकादमी के लिये आवंटित सरकारी भूखंड को लौटाया, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर अकादमी स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुनील गावस्कर, पूर्व क्रिकेटर (फाइल फोटो)
सुनील गावस्कर, पूर्व क्रिकेटर (फाइल फोटो)


मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिये उन्हें 33 साल पहले आवंटित किये गये सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है।

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में गावस्कर को आवंटित किये गये भूखंड का उपयोग नहीं करने पर पिछले साल नाराजगी व्यक्त की थी। इस भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित की जानी थी लेकिन तीन दशक बाद भी ऐसा नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें | Cricket: सुनील गावस्कर बरसे चयनकर्ताओं पर, चेतेश्वर पुजारा और सरफराज को लेकर कही ये बातें

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गावस्कर ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) को भूखंड वापस लौटा दिया है।

आव्हाड ने इस बात की भी पुष्टि की कि गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया था कि वह वर्षों पहले बांद्रा में उन्हें दिये गये भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित नहीं कर पाये हैं।

यह भी पढ़ें | दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने गिल को बैटिंग के लिए दी बड़ी नसीहत, पढ़िए पूरी खबर

इससे पहले गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर अकादमी स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया था। एमएचएडीए ने गावस्कर से भूखंड को वापस करने का अनुरोध किया था।  (भाषा) 










संबंधित समाचार