इस दिग्गज महिला क्रिकेटर के नाम जारी किया गया डाक टिकट
अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की महान महिला गेंदबाज़ के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया है। आईसीसी ने अपनी इस सूचना में बताया कि कोलकाता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक सम्मान समारोह में झूलन के नाम का डाक टिकट जारी किया गया। इस दौरान झूलन और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान को बचाने के लिए भारत को करना पड़ेगा ये बड़ा काम
पांच रुपये के मूल्य वाले इस डाक टिकट पर झूलन के साथ विक्टोरिया मेमोरियल की तस्वीर भी है। ये डाक टिकट झूलन की उपलब्धियों के सम्मान में जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
ICC महिला क्रिकेट विश्व कप ट्वंटी-20 टूर्नामेंटः अब पाक को धोयेगी भारतीय टीम
भारत के महान तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेनी वाली गेंदबाज है। उनके नाम अब 169 मैचों में 203 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि इस वर्ष फरवरी में हासिल की थी।