Rishabh Pant Car Accident: युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल, इलाज जारी, कार में लगी आग
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कार के डिवाइडर से टकराने से हुई।
जिसके बाद कार में आग लग गई। उन्हें घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: हरिद्वार के DM ऑफिस में लटकता मिला युवा कर्मचारी का शव, हत्या का मामला दर्ज, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऋषभ पंत दिल्ली से मर्सिडीज कार से उत्तराखंड के रुड़की स्थित अपने घर आ रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
Indian cricketer Rishabh Pant suffers injuries in car accident on Friday morning
— Dynamite News (@DynamiteNews_) December 30, 2022
डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
Rishabh Pant Health Updates: ऋषभ पंत को ICU से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, जानिये पूरा हेल्थ अपडेट
किसी तरह क्रिकेटर और उनके साथ बैठे चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को कार से निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम रुड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया। (वार्ता)