शतकवीर सचिन से इस मामले में आगे निकले विराट
भारतीय किकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गये हैं।
नई दिल्ली: भारतीय किकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। छह जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जमैका में पांचवां और आखिरी वनडे खेला गया था। इस मैच में कोहली ने 111 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
यह भी पढ़ें |
भारत-बांग्लादेश के सेमीफाइनल से पहले विराट ने युवराज को लेकर किया बड़ा खुलासा
लक्ष्य का पीछा करते हुए ये विराट का 18वां शतक था और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (17 शतक) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह शतक बनाकर विराट कोहली एक दिवसीय शतकों के मामले में सचिन से भी विराट हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा ‘करो या मरो का मुकाबला’..
इसके अलावा कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कैरेबियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक बनाए हैं। पहले, राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के रूप में एक शतक जड़ा था। कुल मिलाकर, यह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का चौथा शतक है