विराट कोहली पर आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

विराट कोहली
विराट कोहली


सेंचुरियन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपनाये 'विराट कोहली' का यह फॉर्मूला

बता दें कि विराट पर यह जुर्माना साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लगाया गया। कोहली को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट की 2.1.1 धारा तोड़ने के लिए दोषी पाया गया है। इतना ही नहीं आईसीसी की तरफ से कोहली को 1 डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।

यह भी पढ़ें | न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में अपनी तैयारी परखेगी टीम इंडिया

जानकारी के मुताबिक कोहली सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन में बारिश के कारण खेल रोके जाने फिर खराब रोशनी के कारण मैच रोके जाने से विराट काफी गुस्सा हो गये।  इसके बाद कप्तान विराट कोहली गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंच गए। कोहली ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी बात को लेकर आईसीसी ने विराट पर जुर्माना लगाया। बताया जा रहा है कि खेल खत्म होने के बाद विराट ने अपनी गलती स्वीकार भी की। 










संबंधित समाचार