अपराध शाखा करेगी केरल सचिवालय परिसर में आग लगने के मामले की जांच
केरल पुलिस की अपराध शाखा यहां सचिवालय परिसर के ‘नॉर्थ सैंडविच ब्लॉक’ में मंगलवार सुबह लगी आग के मामले की जांच करेगी।
तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस की अपराध शाखा यहां सचिवालय परिसर के ‘नॉर्थ सैंडविच ब्लॉक’ में मंगलवार सुबह लगी आग के मामले की जांच करेगी।
पुलिस ने बताया कि आग तीसरी मंजिल पर स्थित उद्योग मंत्री पी राजीव के कार्यालय के पास लगी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने आग लगने के मामले की जांच अपराध शाखा द्वारा किए जाने संबंधी एक आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें |
केरल के राज्यपाल को काले झंडे दिखाये गये, एसएफआई के 20 कार्यकर्ता गिरफ्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आग परिसर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) से शुरू हुई। आशंका है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।’’
अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग से दस्तावेज नष्ट हुए हैं या नहीं।