केरल में अपराध शाखा करेगी डॉक्टर की हत्या के मामले की जांच, जानिये पूरा मामला
केरल में एक महिला डाक्टर की मरीज द्वारा हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले की जांच जिला अपराध शाखा ने अपने हाथ में ले ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्लम: केरल में एक महिला डाक्टर की मरीज द्वारा हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले की जांच जिला अपराध शाखा ने अपने हाथ में ले ली है।
केरल के कोल्लम जिले में कोट्टारक्कारा के एक तालुक अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक निलंबित स्कूल शिक्षक जी. संदीप ने बुधवार को उसके घाव की मरहम-पट्टी कर रही 23 वर्षीय डॉ. वंदना दास पर कथित रूप से सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
अजीजिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हाउस सर्जन डॉ. दास अपने प्रशिक्षण के तौर पर तालुक अस्पताल में कार्यरत थीं।
यह भी पढ़ें |
केरल नौका हादसे की जांच के लिए SIT गठित, बोट मालिक पर हत्या का आरोप, जानिये ये बड़े अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिला अपराध शाखा अब इस मामले की जांच करेगी।’’ नशे का आदी आरोपी जी. संदीप अभी न्यायिक हिरासत में है।
पुलिस उसे पैर में लगी चोट के इलाज के लिए अस्पताल लेकर आयी थी। उसने आपात नंबर 112 पर फोन कर दावा किया था कि उसकी जान खतरे में है। जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो वह अपने घर के बाहर खड़ा मिला और उसे स्थानीय निवासियों तथा उसके रिश्तेदारों ने घेरा हुआ था। उसके पैर में घाव था और उसने हाथ में एक डंडा पकड़ रखा था।
उसे उसका एक रिश्तेदार तथा एक स्थानीय राजनीतिक दल के नेता के साथ अस्पताल ले जाया गया था। घाव की मरहम-पट्टी कराने के दौरान संदीप हिंसक हो गया। उसने शुरु में स्थानीय नेता और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर वार किया और फिर डॉ वंदना दास पर लगातार वार करता गया जो अपने आप को बचा नहीं पायीं।
यह भी पढ़ें |
संयोग! आईपीएस पत्नी ने पति से लिया जिले का चार्ज..
हमले में गंभीर रूप से घायल हुई डॉ वंदना दास की घटना के कुछ घंटों बाद मौत हो गयी।
युवा डॉक्टर की हत्या को लेकर राज्य में तेजी से आक्रोश फैला और इसके बाद सरकार ने अस्पताल सुरक्षा कानून में संशोधन करने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का निर्णय लिया।