Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन की हत्या, CID करेगी जांच, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन की हत्या के मामले की जांच का जिम्मा अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


पटना: बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन की हत्या के मामले की जांच का जिम्मा अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई की रात्रि में मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य व्यक्ति को जख्मी कर दिया था।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामलें बड़ा अपडेट, पढ़ें ये बड़ा खुलासा

मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार शाही (45), निजामुद्दीन और राहुल के रूप में हुई थी। निजामुद्दीन और राहुल दोनों शाही के निजी सुरक्षा गार्ड थे।

पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय से सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें | एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

आशुतोष शाही की पत्नी के बयान के आधार पर 22 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।










संबंधित समाचार