Crime in Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध, दो दिहाड़ी मजदूरों की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में अज्ञात हमलावरों ने दो दिहाड़ी मजदूरों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो दिहाड़ी मजदूरों की गोली मार कर हत्या
दो दिहाड़ी मजदूरों की गोली मार कर हत्या


नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में अज्ञात हमलावरों ने दो दिहाड़ी मजदूरों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रदीप और बबलू के रूप में की गयी है। दोनों की आयु 40 साल बतायी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में  सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | Murder In Delhi: करावल नगर में 3 लोगों ने चाकू घोंपकर की हत्या, पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचल दिया सिर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) जॉय तिर्की ने बताया कि वेलकम में पीली मिट्टी के मुख्य 65 फुटा रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला और उसके पेट तथा पेट के निचले हिस्से में गोली मारे जाने के दो निशान मिले हैं। उसकी पहचान दिहाड़ी मजदूर प्रदीप के रूप में की गयी है। शव के पास से नौ एमएम के दो खाली खोखे मिले हैं।

डीसीपी ने बताया कि इसके तुरंत बाद सुभाष पार्क में एक गली से बबलू का शव मिला। उसके सीने तथा पेट के निचले हिस्से में गोली मारे जाने के दो निशान मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि भजनपुरा पुलिस थाने में बबलू को ‘खराब चाल-चलन’ का व्यक्ति घोषित किया हुआ था और उस पर झपटमारी तथा चोरी के 13 मुकदमे दर्ज थे। वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम करता था। उसके शव के पास भी नौ एम एम के दो खाली खोखे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Soumya Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को हत्या के 15 साल बाद मिला इंसाफ,अदालत ने चार लोगों को दोषी ठहराया, गोली मारकर की थी हत्या

डीसीपी ने कहा, ‘‘दोनों शव करीब 300 मीटर की दूरी पर पाए गए हैं। ऐसा पता चला है कि प्रदीप और बबलू एक-दूसरे को जानते थे तथा घटना के वक्त संभवत: साथ ही थे। ऐसा लगता है कि पहले गली में बबलू को गोली मारी गयी और उसके बाद प्रदीप को मुख्य सड़क पर गोली मारी गयी।’’

पुलिस ने बताया कि दोनों को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी।

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए कई दलों का गठन किया गया है।










संबंधित समाचार