Crime in Delhi: अगर आप भी लड़की हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तस्वीरें तो पढ़ लीजिए ये सावधान करने वाली खबर
अगर आप भी लड़की है और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, यह खबर आपको सावधान करने के लिये बेहद जरूरी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर
नई दिल्ली: अगर आप लड़की हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तो सावधान हो जाइए और पढ़ लीजिए ये खबर। दरअसल दिल्ली में इसी तरह का सनसनीखेज मामला समने आया है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बनाता था और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था।
साइबर स्टॉकर आरोपी का नाम सचिन कुमार बताया जा रहा है। आरोपी सचिन कुमार पहले तो सोशल मीडिया साइट से लड़कियों के मोबाइल नंबर हासिल करता था। इसके बाद उन लड़कियों से दोस्ती करने के लिए वो उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज करना था, ऐसे में जब लड़कियां उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर देती थी तो वो सोशल मीडिया से उनकी फोटो लेकर उसें एडिट करके अश्लील बना देता और फिर लड़कियों ब्लैकमेल करता था।
ऐसे ही एक पीड़ित महिला ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की। महिला ने अपनी शिकायत में ये कहा कि एक अनजान शख्स ने उसकी अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। उस शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि महिला ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया। महिला ने ये शिकायत 23 मार्च को द्वारका डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में जाली नोटों के इंटरनेशनल रैकेट का भंडाफोड़, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि पहले तो उसके फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें लड़के ने दोस्ती करने के लिए कहा। जब उसने वो नंबर ब्लॉक कर दिया, तो उसी शख्स ने दूसरे नंबर से मैसेज भेजा और उसकी फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बनाकर भेज दिया। उस शख्स ने ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर उसने दोस्ती करने से मना किया तो वो इस अश्लील फोटो को सोशल मीडिया डाल देगा। उस शख्स ने ऐसा कर भी दिया।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आईपी ऐड्रेस के जरिए आरोपी सचिन को पकड़ा है। आईपी ऐड्रेस से ये साफ हो गया कि ब्लैकमेलिंग का काम सचिन कुमार ही कर रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि सचिन कुमार ने 150 महिलाओं को इसी तरह परेशान और ब्लैकमेल किया है।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव दुष्कर्म पीडिता की सफदरजंग अस्पताल में मौत
पूछताछ में आरोपी शख्स ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब से लड़कियों को स्टॉक और ब्लैकमेल करने के बाद बचने का तरीका सीखा था, ताकि वो कभी भी पकड़ा ना जाके।