Crime in Delhi: मालिक ने लगाया चोरी का इल्जाम, बदले में नौकर ने ली बुर्जुग महिला की जान, जानें पूरा मामला
दिल्ली में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नौकर ने अपनी बुर्जुग मालकिन को मौत के घाट उतार दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के पश्चिम विहार में एक नौकर ने अपने मालिक की मां की हत्या कर दी है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ये वारदात मंगलवार देर रात को हुई थी। उस रात परिवार के लोगों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला सरोज जैन को घर में बेसुध हालत में पड़े हुए देखा। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में दिन दहाड़े 40 साल के युवक की हत्या, मौके से फरार आरोपी
बुरी तरह फैली हुई घर की हालात बता रही थी कि घर में चोरी या लूटपाट हुई है। घर की दशा देख कर परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला सरोज जैन के बेटे मनीष जैन से इस मामले में पूछताछ की। मनीष ने अपने नौकर पर शक जताया। मनीष के शक जताने के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया और नौकर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में नौकर ने बताया की मनीष जैन ने उस पर चोरी करने आरोप लगाया था। तब से ही वो इसका बदला लेना चाहता था। एक दिन मौका पाकर वो घर में चोरी करने के लिए घुसा। उस समय घर में मौजूद मनीष की मां सरोज ने उसे रोकने की कोशिश की। जिसको उसने गला दबाकर मार दिया। नौकर ने ये भी कहा कि उसने घर से सिर्फ 20 हजार रुपए ही चुराए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी नौकर 18 साल का है और मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, शव को किया आग के हवाले